आप कितने Eco-friendly हैं? जानिए इस मजेदार क्विज़ में

आज के समय में हर कोई स्वयं को प्रकृति प्रेमी बताता है, हालाँकि यह हमारी पर्यावरणीय जिम्मेदारी प्रति जागरूपता को दर्शाता है लेकिन क्या सच में हम अपने दिनचर्या में प्रकृति के हित के लिए कुछ करते हैं? यह सवाल हर उन लोगो को अपने-आप पूछना जो स्वयं को प्रकृतिप्रेमी, Nature lover या Eco-friendly बताते हैं। कुछ आसान और मजेदार क्विज़ की सहायता से चलिए जानते कि आप सच में कितने Eco-friendly है?

नीचें कुछ सवाल दिए गए है आपको अपनी पसंद का जवाब ईमानदारी से चुनना है और अंत में अपना स्कोर देखना है तो चलिए क्विज़ शुरू करते है:

1. आप बाहर जाते हो तो पानी कैसे पीते हैं?

A. प्लास्टिक की बोतल से ही चलता है
B. स्टील या ग्लास बोतल साथ रखता/  रखती हूँ
C. जो मिल जाए, उसी से पी लेता/लेती हूँ

2. शॉपिंग करते वक्त आप…?

A. प्लास्टिक बैग ही ले लेते हैं, क्या फर्क पड़ता है
B. अपना कपड़ा या जूट बैग साथ लाते हैं
C. कभी हां, कभी नहीं

3. ट्रैवल के लिए आपकी पहली पसंद…?

A. कार या बाइक
B. पब्लिक ट्रांसपोर्ट या साइकल
C. मूड के हिसाब से

4. आपने पिछली बार पौधा कब लगाया था?

A. स्कूल में एक बार लगाया था शायद
B. हर साल कुछ पौधे लगाता/लगाती हूँ
C. हाल ही में सोचा था, पर टाइम नहीं मिला

5. आपने पिछली बार नॉन-वेजिटेरियन फ़ूड कब खाया था ?

A. आज ही खाया है या लगभग हर दिन खाता/खाती हूँ
B. कभी-कभार या सिर्फ सन्डे को खता/खाती हूँ
C. मैं वेजिटेरियन / प्लांट-बेस्ड डाइट फॉलो करता/करती हूँ

6. पुराने कपड़ों का आप क्या करते हैं?

A. कचरे में फेंक देते हैं
B. दान या अपसाइकल करता/करती हूँ
C. अलमारी में पड़े रहते हैं, कुछ सोचेंगे बाद में

7. क्या आपने कभी ‘Zero Waste’ ट्राई किया है?

A. वो क्या होता है?
B. हां! और अभी भी कर रहे हैं
C. सुना है, पर अभी शुरू नहीं किया

आज के समय में Eco-friendly जैसे पहलों को अपने दैनिक जीवन में लाकर ही Planet को बचाया जा सकता है
Eco-friendly: एक समझदारी भरा पहल

 

अब अपने स्कोर को जोड़िये और हर जवाब के लिए नंबर दें:

  • A = 0 पॉइंट

  • B = 2 पॉइंट

  • C = 1 पॉइंट

अपना टोटल जोड़िये और नीचे देखें अपना रिज़ल्ट देखिये

आपका रिजल्ट :

0 – 4 पॉइंट्स: ग्रीन कैसे हुए आप?
आपने अभी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोई शुरुआत नहीं की है आपको Eco-Friendly होने के लिए छोटे कदमों से आगे बढ़ना चाहिए जैसे कि प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना, पानी बचाना, पौधे लगाना आदि।

5 – 9 पॉइंट्स: ग्रीन बनने की राह पर अपने अच्छी शुरुआत की है
आपका इरादा अच्छा है बस आपको थोड़ा और जागरूक बनने की ज़रूरत है ताकि आप स्वयं को बेहतर Eco-Friendly खिलाडी के रूप में अपनी जगह बना सके. इस वीकेंड कुछ नया ट्राई करिए जैसे कि कोई Eco-Friendly प्रोडक्ट, पौधा लगाना और अपने मोहल्ले की साफ़-सफाई करिए।

10 – 14 पॉइंट्स: Eco-Friendly की दौड़ में आप अग्रणी है
बधाई हो! आप सच में अपनी पृथ्वी को प्यार करते है आप ना सिर्फ प्रकृति के रक्षक को बल्कि अन्य लोगो को भी प्रेरणा का मिशाल बनते है। आप जैसे लोगो की वर्तमान समय में बहुत आवश्यकता है. अपने ग्रीन टिप्स शेयर जरुर दुसरो से साँझा करिए और आगे बढ़ते रहिये.

आपका स्कोर कितना आया है कमेंट में जरुर बताइए और अपने दोस्तों के साथ इस क्विज़ शेयर करिए हैं और जानिए वो कितने Eco-Friendly हैं.

निष्कर्ष : वर्तमान समय में प्राकृतिक संकटो जैसे जलवायु परिवर्तन, चरम मौसम की घटनाये, पानी की कमी, भुखमरी आदि से तेजी से बढ़ रहा है जिसे नाकारा नही जा सकता है ऐसे में हर कोई पृथ्वी को बचाने के लिए अपने जिम्मेदारियों को महसुस कर रहा है ऐसे ही बहुत से युवा चुनौतियों का सामना करने के लिए सडको पर उतर रहे है. यह क्रांति की अच्छी शुरुआत हो सकती है. ऐसे ही बहुत सी कंपनिया, व्यवसाय और स्थानीय लोग स्वयं को eco-friendly तो दिखाते है पर वास्तव में वह प्रकृति के लिए कुछ भी नही कर रहे होते है हमें अपने जिम्मेदारियों को गंभीरता से समझना चाहिए और आने वाले पीढियों की सुरक्षित भविष्य के लिए कदम बढ़ाना चाहिए.

इसे भी जरुर पढ़े :

 

Leave a Comment